Linux क्या है और इसके फायदे?

Join Telegram

हेललो दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की Linux क्या है और इसके फायदे? | इस आर्टिकल को बहुत ही आसान शब्दों में लिखा गया है | इसे आप पूरा पढिए यह आपको आसानी से समझ आ जाएगा तो चलिए शुरू करते है |

Linux Kya Hai

Linux क्या है (What is Linux in Hindi)

Linux एक Open-source ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका मतलब होता है कि इसका उपयोग कोई भी Free में कर सकता है और इसको Modify भी कर सकता है | लिनक्स कंप्यूटर और यूज़र के बीच इंटरफ़ेस की तरह काम करता है |

दूसरे शब्दों में कहें तो, “Linux एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर सिस्टम के Hardware और Resources को maintain करके रखता है | इसके अलावा यह Hardware और Software के बीच संचार (communication) करने में मदद करता है |”

लिनक्स का इतिहास (History of Linux in Hindi)

ऑपरेटिंग सिस्टम की शुरुआत साल 1991 में हुई थी, उस समय Linux Torvalds नाम के एक छात्र ने अपने निजी प्रोजेक्ट में फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम Kernel तैयार किया था | और Linux, Kernel तब से लगातार विकसित होता आया है |

मजेदार बात ये है कि उस वक्त उन्होंने ये Program अपने कंप्यूटर के लिए तैयार किया था. और वह यूनिक् 386 इंटेल कंप्यूटर खरीदना चाहता था | लेकिन Linux अपनी आर्थिक स्थिति के कारण उस कंप्यूटर को खरीदने में असमर्थ था | इस तरह उनके एक छोटे से प्रोग्राम ने लिनक्स Kernel को दुनिया के सामने पेश किया |

इसे अवश्य पढ़ें – Kernel Kya Hai ?

उस दौरान कंप्यूटर बहुत बड़े आकार के होते थे और उनके ऑपरेटिंग सिस्टम भी अलग-अलग प्रकार के होते थे | आप समझ सकते हैं कि इन्हें चलाना कितना मुश्किल रहा होगा. इसके साथ ही प्रत्येक Software अलग-अलग उद्देश्यों के लिए तैयार किया जाता था और प्रत्येक कंप्यूटर पर उस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना संभव नहीं था |

लिनक्स की विशेषताएं (Features of Linux in Hindi)

Memory Management – लिनक्स मेमोरी को मैनेज करता है, यह Primary Memory के बारे में पूरी जानकारी रखता है और देखता है कि मेमोरी का कौन सा भाग किस प्रोग्राम द्वारा उपयोग किया जा रहा है | जब भी कोई प्रोग्राम इसका Request करता है, तो यह मेमोरी Allocate करता है |

इसे अवश्य पढ़ें – Primary Memory Kya Hai ?

Processor Management – यह प्रोग्राम को प्रोसेसर (CPU) Allocate करता है और प्रोग्राम की CPU आवश्यकता समाप्त होने पर इसे Deallocate भी करता है |

Device Management – लिनक्स सभी Device के बारे में जानकारी रखता है | और लिनक्स यह भी तय करता है कि किस Program को कौन सी डिवाइस दी जानी चाहिए, कब दी जानी चाहिए और कितने समय के लिए दी जानी चाहिए |

लिनक्स के अनुप्रयोग (Applications of Linux in Hindi)

1. Mozilla Firefox में

लिनक्स का उपयोग Firefox ब्राउज़र को ग्राफ़िकल इंटरफ़ेस प्रदान करने के लिए किया जाता है | लिनक्स के लिए Mozilla Firefox को सबसे तेज़ ब्राउज़र माना जाता है |

2. Shortcut में

Shortcut एक Editing Software है. जो Linux, macOS के साथ-साथ Windows में भी उपलब्ध है | यह एक Open-Source सॉफ्टवेयर है. जिसे Free में इस्तेमाल किया जा सकता है |

इसे अवश्य पढ़ें – Software Kya Hai ?

3. Visual Studio Code में

Visual Studio Code Microsoft द्वारा बनाया गया है | इसका उपयोग Coding और Programming के लिए किया जाता है | उपयोगकर्ता Visual Studio Code का Free में उपयोग कर सकता है | क्योंकि यह एक फ्री टेक्स्ट एडिटर है |

4. VLC Media Player में

VLC को सबसे प्रसिद्ध Media Player माना जाता है | क्योंकि VLC बिना Additional codec के किसी भी प्रकार के वीडियो और ऑडियो फ़ाइल का Support करता है | यानि कि वीडियो और ऑडियो फाइल चलाने के लिए Additional codec की जरूरत नहीं है |

लिनक्स के फायदे (Advantages of Linux in Hind)

1. Linux  एक Open-Source ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसके कारण इसका सोर्स कोड सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाता है | इस ऑपरेटिंग सिस्टम को आसानी से Modify भी किया जा सकता है |

इसे अवश्य पढ़ें – Operating System Kya Hai ?

2. अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में लिनक्स की सुरक्षा बहुत बेहतर है क्योंकि इसमें यूजर तक पहुंचने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है | इसके अलावा Linux को सुरक्षा के लिए किसी एंटीवायरस की आवश्यकता नहीं होती है |

3. लिनक्स को कोई भी यूजर आसानी से Free में डाउनलोड और उपयोग कर सकता है |यानी इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पैसे खर्च नहीं करने होंगे |

4. Linux OS बहुत LightWeight है. यानी कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम का Size बहुत ही कम है | इसे कंप्यूटर में चलाने के लिए बहुत सारे फीचर्स की आवश्यकता नहीं होती है और कंप्यूटर को इसे चलाने के लिए ज्यादा मेमोरी स्पेस की भी आवश्यकता नहीं होती है |

5. अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में लिनक्स स्थिर (Stable) है। यानी इसे चलाने के लिए कंप्यूटर सिस्टम को बार-बार Reboot करने की जरूरत नहीं है |

6. लिनक्स का Performance अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में बहुत अच्छा है | इसमें एक समय में कई लोग एक साथ काम कर सकते हैं और यह हैंग भी नहीं होता है |

लिनक्स के नुकसान  (Disadvantages of Linux in Hind)

1. Linux ऑपरेटिंग सिस्टम सीखना आसान नहीं है |

2. Windows का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता इसे आसानी से नहीं सीख सकते |

इसे अवश्य पढ़ें  Hardware Kya Hai ?

3. इसमें High Quality गेम चलाने में परेशानी होती है |

4. इसमें Errors और Bugs ढूंढना बहुत मुश्किल है |

5. Windows और Mac की तुलना में इसका Technical support अच्छा नहीं है | क्योंकि Linux में किसी भी प्रकार का Customer support प्रदान नहीं किया जाता है | जिसके कारण Linux सिस्टम में यूजर समस्याओं के समाधान के लिए ग्राहक से बात नहीं कर पाता है |

6. सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में Hibernation को एक अच्छा फीचर माना जाता है | Hibernation किसी भी कार्य को गति देता है | जिससे यूजर का समय बचता है | लेकिन लिनक्स में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है |

Linux और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या अंतर है?

LinuxWindows
यह एक open-source ऑपरेटिंग सिस्टम है |यह एक closed-source ऑपरेटिंग सिस्टम है |
इसके फाइल का नाम case-sensitive होता है |windows के फाइल का नाम case-sensitive नही होता है |
इस OS में, monolithic kernel का प्रयोग किया जाता है |इसमें micro kernel का प्रयोग किया जाता है |
यह free है |इसको पैसे देकर खरीदना पड़ता है |
यह ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि इसे hacker आसानी से hack नही कर सकते |यह कम सुरक्षित है |
विंडोज की तुलना में यह ज्यादा efficient (कुशल) है |यह कम efficient है |

निष्कर्ष (Conclusion) 

दोस्तों हम आशा करते है की इस लेख से आपको पता चल गया होगा की Linux क्या है और इसके फायदे? | अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें.

दोस्तों और भी ऐसे महत्वपूर्ण आर्टिकल इस Website – Blogiguru.com पर उपलब्ध है |आप इस वेबसाईट पर जाके आर्टिकल पढ़ सकते है.


Leave a Comment