Primary memory क्या है और इसके कितने प्रकार है?

Join Telegram

कंप्यूटर सिस्टम में दो प्रकार की मेमोरी होती है – Primary Memory और Secondary Memory | हेललो दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की Primary memory क्या है? | इस आर्टिकल को बहुत ही आसान शब्दों में लिखा गया है | इसे आप पूरा पढिए यह आपको आसानी से समझ आ जाएगा तो चलिए शुरू करते है |

primary memory kya hai

Primary Memory क्या है? (What is Primary Memory in Hindi)

कंप्यूटर सिस्टम में Primary Memory मुख्य मेमोरी (Main memory) होती है और यह मेमोरी स्थाई नहीं होती इसे अस्थाई (Temporary) मेमोरी भी कहते हैं | जब कंप्यूटर को किसी इनपुट डिवाइस से कोई आदेश (Order) मिलता है तो वह आदेश सबसे पहले सिस्टम यूनिट में मेन मेमोरी में जाता है | कंप्यूटर को दिए गए सभी कमांड प्रोसेस होने तक मुख्य मेमोरी में रहते हैं |

अर्थात आउटपुट डेटा भी आउटपुट डिवाइस पर भेजने से पहले मुख्य मेमोरी में ही रहता है | और प्रोसेसिंग प्रक्रिया के दौरान सभी मध्यवर्ती (intermediate) परिणाम भी प्राथमिक मेमोरी में अस्थायी रूप से Store होते हैं |

इसे Volatile मेमोरी भी कहा जाता है क्योंकि जब तक इस मेमोरी में बिजली रहती है तब तक इसमें स्टोर किया गया डेटा Save रहता है, लेकिन जैसे ही बिजली बंद हो जाती है तो इस मेमोरी में स्टोर किया गया डेटा Delete हो जाता है | कंप्यूटर में एक सहायक Storage Device भी होती है जिसे Secondary Memory कहा जाता है जिसमें Store डेटा स्थायी रहता है |

इसे अवश्य पढ़ें – Secondary Memory Kya Hai ?

Primary Memory का काम क्या है?

Processor को जो भी डेटा चाहिए होता है, मेन मेमोरी उसे जल्द से जल्द प्रोसेसर तक पहुंचाने का काम करती है | साथ ही, कंप्यूटर की सभी सेटिंग्स प्राइमरी मेमोरी में मौजूद होती हैं और कंप्यूटर को स्टार्ट करते समय प्राइमरी मेमोरी की आवश्यकता होती है, इसलिए प्राइमरी मेमोरी को कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी कहा जाता है |

Primary Memory के प्रकार 

कंप्यूटर में प्राइमरी मेमोरी दो प्रकार के होते है :- RAM और ROM

1. RAM

इसका पूरा नाम Random Access Memory है. इस मेमोरी को कंप्यूटर की अस्थायी मेमोरी भी कहा जाता है | इसमें कोई भी डेटा स्टोर नहीं होता है, जब तक कंप्यूटर चालू रहता है, तब तक डेटा या प्रोग्राम अस्थायी रूप से रैम में स्टोर रहता है, लेकिन जैसे ही आप कंप्यूटर बंद करते हैं, रैम में स्टोर सारा डेटा डिलीट हो जाता है | इसलिए इसे Volatile (परिवर्तनशील) मेमोरी भी कहा जाता है |

इसे अवश्य पढ़ें – RAM Kya Hai ?

Ram तीन प्रकार की होते है :-

  1. Static Ram (स्टैटिक रैम)
  2. Dynamic Ram (डायनामिक रैम)
  3. Synchronous Ram (सिंक्रोनॉस रैम)
2. ROM

ROM का पूरा नाम Read Only Memory है। यह एक प्रकार की मेमोरी है जहां डेटा पहले से लोड होता है और केवल पढ़ा जा सकता है | अन्य प्रकारों के विपरीत, ROM को मिटाया या बदला नहीं जा सकता | ROM चिप बनाते समय, उत्पादन के दौरान आवश्यक प्रोग्राम और डेटा लिखे जाते हैं, जिससे वे Permanent हो जाते हैं | जब कोई कंप्यूटर बंद हो जाता है, तब भी ROM चिप में संग्रहीत जानकारी सुरक्षित रहती है |

Rom चार प्रकार की होते है :-

  1. PROM
  2. EPROM
  3. EEPROM
  4. Flash ROM

इसे अवश्य पढ़ें – ROM Kya Hai ?

Primary Memory के फायदे 

1. Speed (स्पीड) – प्राथमिक मेमोरी बहुत तेज होती है | यह डेटा को तुरंत एक्सेस करने में सक्षम होती है |

2. Durability (टिकाऊपन) – प्राथमिक मेमोरी खाली होने के बाद भी डेटा को निरंतर संभालती है |

3. Power Saving (बिजली की बचत) – प्राथमिक मेमोरी बिजली की बचत करती है |

Primary Memory के नुकसान 

1. Expensive (महंगी ) – यह मेमोरी महंगी होती है |

2. Capacity (क्षमता) – इसकी स्टोरेज क्षमता बहुत कम होती है |

3. Size (आकार) – यह बड़े आकार वाले डेटा को स्टोर करने में सक्षम नहीं होती है |

इसे अवश्य पढ़ें – Processor Kise Kahate Hai ?

Primary Memory और Secondary Memory में अंतर 

Primary MemorySecondary Memory
यह एक Temporary Memory है |यह एक permanent memory है |
यह Volatile और Non-Volatile मेमोरी है |यह Non-Volatile Memory है |
Storage की क्षमता बहुत कम होती है |Storage की क्षमता बहुत ज्यादा होती है।
प्राइमरी मेमोरी Fast होती है |सेकेंडरी मेमोरी Slow होती है।
यह मेमोरी Expensive है |यह Expensive नहीं है।
उदहरण :- Ram और Romउदहरण :- Hdd, SSD, Pendrive आदि |

निष्कर्ष (Conclusion) 

दोस्तों हम आशा करते है की इस लेख से आपको पता चल गया होगा की Primary memory क्या है? | अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें.

दोस्तों और भी ऐसे महत्वपूर्ण आर्टिकल इस Website – Blogiguru.com पर उपलब्ध है |आप इस वेबसाईट पर जाके आर्टिकल पढ़ सकते है.

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

प्राइमरी मेमोरी का कौन सा उदाहरण है?

प्राइमरी मेमोरी के उदाहरण – RAM और ROM

प्राइमरी मेमोरी का दूसरा नाम क्या है?

प्राइमरी मेमोरी का दूसरा नाम मुख्य मेमोरी (Main Memory) है |

सबसे तेज मेमोरी कौन सा है?

सबसे तेज मेमोरी है Cache Memory.


Leave a Comment