Processor किसे कहते है ? प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है?

Join Telegram

क्या आप जानते है की Processor क्या है? आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की Processor Kise Kahate Hain ? प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है?  इस आर्टिकल को बहुत ही आसान शब्दों में लिखा गया है | इसे आप पूरा पढिए यह आपको आसानी से समझ आ जाएगा तो चलिए शुरू करते है |

Processor किसी भी कंप्युटर, मोबाईल, फोन, का दिल होता है | प्रोसेसर के बिना किसी भी डिवाइस को instruction नहीं दे सकते है | प्रोसेसर ही सभी instructions को फॉलो करवाता है | प्रोसेसर को कई नामों से जाना जाता है जैसे CPU, Central Processing Unit, Micro Processor CPU, Processor इत्यादि है | CPU जिसे हम Central Processing Unit भी कहते है |

processor kise kahate hain

Processor Kise Kahate Hain (प्रोसेसर किसे कहते हैं)

Processor कंप्युटर का एक महत्वपूर्ण हिसा है प्रोसेसर को कंप्युटर के अंदर हो रही सारी गतिविधियों का पता होता है | यह सारे गतिविधियों को कंट्रोल करता है प्रोसेसर एक समय में millions of calculation को प्रोसेस कर करता है | प्रोसेसर एक Integrated Electronic Circuit है

प्रोसेसर Hardware, Software के बीच हो रहे गतिविधि को समझ कर उसे Process करके Use करने पर Output देता है। प्रोसेसर हर Device के अन्दर होता है जिसमे Computer, Laptop, Mobile, Smart Watch, Tablet आदि आते हैं। प्रोसेसर को Central Processing Unit यानी CPU के नाम से जाना जाता है।

प्रोसेसर का मुख्य कार्य इनपुट डिवाइस से इनपुट लेना और उसके बाद आउटपुट डिवाइस को सही रिजल्ट देना होता है | प्रोसेसर देखने में एक डब्बा आकार ( Square Shape) का होता है जिसमें कई Metallic, Short और Rounded Connectors निचे से निकले होते हैं. इस CPU को Motherboard के Socket में ही Attach किया जाता है।प्रोसेसर के बहुत से प्रकार आते है जैसे Intel i3, i5, i7, i9 और AMD Ryzen 3, 5, 7 है | प्रोसेसर को बनाने वाली कंपनीयो में दो नाम काफी प्रचलित है Intel और AMD |

इसे अवश्य पढ़ें – Computer क्या है ?

प्रोसेसर का इतिहास (History of Processor in Hindi) 

सन 1971 में intel ने दुनिया का पहला Single-Chip Microprocessor प्रोसेसर बनाया था | इस प्रोसेसर को intel के तीन Engineers Ted Hoff, Federico Faggin और Stan Mazo के द्वारा बनाया गया था|

यह पहला प्रोसेसर जिसका नाम Intel 4004 Microprocessor था इसे कुछ ऐसे ढंग से बनाया गया था की एक ही chip में सारे processing function जैसे CPU, Memory और Input and Output Control को रखा गया था।

और धीरे धीरे समय के साथ बदलाओ होते गए जिससे की कंप्युटर के Design में भी काफी बदलाओ आए इसकी कार्य करने की क्षमता बढ़ी और प्रोसेसर का साइज़ काम हुआ है और आज के दौर में Intel, Processor का राजा है यह लोगों के जरूरत के हिशाब हर variety का प्रोसेसर बनाता है |

Processor क्या करता है (Processor Kya Karta Hai)

प्रोसेसर basically तीन काम करता है पहले information लेता है फिर उसे process करता है और आखरी में result देता है और इन तीनों प्रोसेस को करने के लिए कुछ component का इस्तेमाल करना पड़ता है जैसे ALU (Arithmetic and Logic Unit) subtraction और addition binary में करते हैं. इसके साथ वो कुछ logical operation भी करते हैं जैसे AND,NOT and OR, CPU की मदद के लिए |

इसे अवश्य पढ़ें – Motherboard Kya Hai?

अब आपको समझ आ गया होगा की processor kise kahate hai ? और processor क्या करता है ? अब हम जाएंगे की processor के कितने प्रकार है |

प्रोसेसर के प्रकार (Types of Processor in Hindi)

1. Single Core Processor (सिंगल कोर प्रोसेसर)

  • Single core प्रोसेसर वह प्रोसेसर होता है जिसमे एक core होता है |
  • यह एक ऐसा प्रोसेसर होता है जिसमे एक समय में एक ही कमांड को execute किया जा सकता है |
  • single core प्रोसेसर में जबतक एक काम पूरा नहीं होता तब तक दूसरे काम को execute होने के लिए इंतजार करना होगा |
  • यदि इस प्रोसेसर में एक साथ कई कार्यो को execute किया जायेगा तो कंप्यूटर की Performance बहुत ज्यादा खराब हो जाती है |

2. Dual Core Processor (ड्यूल कोर प्रोसेसर)

  • Dual core प्रोसेसर वह प्रोसेसर होता है जिसमे दो core होते है |
  • इसमे एक समय में कंप्युटर बहुत सारे कामों को एक साथ कर सकता है | जैसे की यूजर गाना रहा है और कोडिंग भी कर रहा है |
  • इसमे एक कोर गाने को हैन्डल करता है और दूसरा कोर कोडिंग को हैन्डल करता है |
  • Single कोर प्रोसेसर की तुलना में Dual कोर प्रोसेसर कार्य को तेज गति प्रदान करता है |

इसे अवश्य पढ़ें – Microprocessor क्या है?

3. Quad Core Processor (क्वॉड कोर प्रोसेसर)

  • Quad Core प्रोसेसर वह प्रोसेसर होता है जिसमे 4 Core होते है |
  • Multitasking की सुविधा प्रदान करता है Quad Core प्रोसेसर |
  • इस प्रोसेसर की मदद की मदद से हम एक समय में एक से अधिक कार्यों को आसानी से कर सकते है |
  • यह प्रोसेसर अन्य प्रोसेसर की तुलना में 4 गुना तेज होता है |

4. Hexa Core Processor (हेक्सा कोर प्रोसेसर)

  • Hexa Core प्रोसेसर वह प्रोसेसर होता है जिसमें 6 core होते हैं |
  • यह एक लोकप्रिय प्रोसेसर है जिसमे 6 प्रकार के कोर का उपयोग किया जाता है |
  • यह प्रोसेसर Dual Core प्रोसेसर और तेज गति से काम करता है Quad-core प्रोसेसर की तुलना में |
  • आज के समय में कई ऐसे स्मार्ट फ़ोन है जिनमे हेक्सा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है |

5. Octa Core Processor (ऑक्टा कोर प्रोसेसर)

  • Octa Core प्रोसेसर एक ऐसा प्रोसेसर है जिसमें आठ कोर होते हैं |
  • इसमे आठ प्रकार के core का उपयोग किया जाता है। यह एक तेज प्रोसेसर है |
  • ज्यादातर स्मार्ट फोन में इस प्रोसेसर का उपयोग किया जाता है |
  • Octa Core प्रोसेसर की तुलना में तेज गति से अपने कार्यो को पूरा करता है Quad Core प्रोसेसर |

इसे अवश्य पढ़ें – Hardware Kya Hai ?

6. Deca Core Processor (डेका कोर प्रोसेसर)

  • Deca Core प्रोसेसर एक ऐसा प्रोसेसर है जिसमें 10 cores होते हैं |
  • यह दूसरे सभी प्रोसेसर की तुलना में बहुत ही तेज है |
  • यह प्रोसेसर Multitasking की सुविधा प्रदान करता है |
  • इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल आजकल नए फोन में किया जाता है |
  • Intel और AMD प्रोसेसर आज के समय में मार्केट में ज्यादा प्रचलित है |

क्लाक स्पीड क्या है (Clock Speed Kya Hai)

कंप्यूटर की प्रोसेसर Clock Speed यह निर्धारित करती है कि सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) कितनी जल्दी instructions को फिर से Retrieve और interpret कर सकता है |इस Clock Speed को Clock Rate और प्रोसेसर Speed भी कहा जाता है |

प्रोसेसर को MHz (MegaHertz) या GHz (Giga Hertz) से मापा जाता हैं | अगर प्रोसेसर की Speed 1 MHz है तो इसका मतलब यह हर 1 Second में 1 Million instructions को Process करेगा और अगर प्रोसेसर की Clock Speed 1 GHz है तो इसका मतलब यह है की प्रोसेसर हर 1 Second में 1 Billion instructions को Process करेगा |

इसे अवश्य पढ़ें – PCB क्या है ?

कोर क्या है (Core Kya Hai) 

Core यानी CPU कोर जो एक CPU का “Brain” है। यह  instructions प्राप्त करता है, और उन  instructions को पूरा करने के लिए calculations या operations करता है। एक CPU में कई कोर हो सकते हैं।

  • Dual Core में 2 Core
  • Quad Core में 4 Core
  • Hexa Core में 6 Core
  • Octa Core में 8 Core
  • Deca Core में 10 Core

Core की पूरी जानकारी हमने ऊपर में प्रोसेसर के प्रकार | Types of Processor में दी है |

प्रोसेसर कैसे काम करता है (Processor Kaise Kaam Karta Hai)

प्रोसेसर कंप्यूटर के RAM से जुड़ा होता है और RAM कंप्यूटर के Hard Disk से जुडी रहती है. जब भी हम कंप्यूटर में कुछ Process करना चाहते हैं या फिर कंप्यूटर को इनपुट डिवाइस के द्वारा कुछ निर्देश देते हैं तो Data पहले हार्ड डिस्क से Transfer होकर RAM में पहुँचता है. फिर प्रोसेसर उस Data के सारे निर्देशों के एक – एक करके Decode करता है |

इसे अवश्य पढ़ें – Output Device Kya Hai ?

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों हम आशा करते है | की इस लेख से आपको पता चल गया होगा की Processor किसे कहते है ? प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है? | अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

दोस्तों और भी ऐसे Knowledging ब्लॉग इस Website – Blogiguru.com पर उपलब्ध है |आप इस वेबसाईट पर जाके आर्टिकल पढ़ सकते है |

Processor किसे कहते है ? प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है?

  • प्रोसेसर किसे कहते हैं?
  • प्रोसेसर का इतिहास
  • Processor क्या करता है 
  • प्रोसेसर के प्रकार
  • क्लाक स्पीड क्या है
  • कोर क्या है
  • प्रोसेसर कैसे काम करता है 
  • FAQs
  • निष्कर्ष (Conclusion)

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

1. प्रोसेसर का मतलब क्या होता है?

प्रोसेसर जिसे हम CPU (Central Processing Unit) कहते है | जो प्रोसेसर है वो कंप्युटर, मोबाईल का Brain कहा जाता है |

2. प्रोसेसर कितने प्रकार का होता है?

प्रोसेसर के प्रकार – Types of Processor in Hindi

  1. Single Core Processor (सिंगल कोर प्रोसेसर)
  2. Dual Core Processor (ड्यूल कोर प्रोसेसर)
  3. Quad Core Processor (क्वॉड कोर प्रोसेसर)
  4. Hexa Core Processor (हेक्सा कोर प्रोसेसर
  5. Octa Core Processor (ऑक्टा कोर प्रोसेसर)
  6. Deca Core Processor (डेका कोर प्रोसेसर)

Leave a Comment