Firewall Kya Hai? प्रकार, उपयोग, फायदे, नुकसान

Join Telegram

हेललो दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की Firewall Kya Hai? इसके प्रकार, उपयोग और लाभ | इस आर्टिकल को बहुत ही आसान शब्दों में लिखा गया है | इसे आप पूरा पढिए यह आपको आसानी से समझ आ जाएगा तो चलिए शुरू करते है |

Firewall Kya Hai

Firewall Kya Hai? (What is Firewall in Hindi)

Firewall Kya Hai – फ़ायरवॉल एक सुरक्षा उपकरण है जिसका इस्तेमाल कंप्युटर सिस्टम के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है | फ़ायरवॉल कंप्युटर में आने और जाने वाले डाटा को सुरक्षा प्रदान करता है जिससे कंप्युटर का डाटा सुरक्षित रहता है | अगर आप Internet का इस्तेमाल करते है तो आपको फ़ायरवॉल का इस्तेमाल करना अति आवश्यक है | क्योंकि इंटरनेट का इस्तेमाल करते करते आपके कंप्युटर में Virus, Malware आ जाते है जिससे आपका डाटा किसी दूसरे के हाथों में चला जाता है और इससे आपको आपके डाटा का नुकसान हो सकता है और कोई आपके डाटा का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है | इसलिए आपको अपने कंप्युटर सिस्टम पर फ़ायरवॉल का इस्तेमाल करना अति आवश्यक है |

फ़ायरवॉल क्या है समझाइए – Explain What is Firewall in Hindi

फ़ायरवॉल एक नेटवर्क सिस्टम है फ़ायरवॉल आपको सुरक्षा प्रदान करता है यह इंटरनेट से जानकारी आदान प्रदान करते समय आपके डाटा को सुरक्षित रखता है | फ़ायरवॉल एक विश्वशनीय नेटवर्क उपकरण है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है |

इसे अवश्य पढ़ें – Computer Virus क्या है ?

फ़ायरवॉल के प्रकार – Types of Firewall in Hindi

Types of Firewall – फ़ायरवॉल के मुख्य रूप से 4 प्रकार है  :-

1. Packet Filtering Firewall 

Packet Filtering Firewall एक Private Network और Internet Network है यह दोनों नेटवर्क के बीच कार्य करता है यह फ़ायरवॉल IP Address को चेक करने के बाद ही यूजर को इंटरनेट का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है और यह ऐसे कनेक्शन नेटवर्क को कनेक्ट करने से रोकता है जिसमे हानिकारक Virus या Malware है | यह फ़ायरवॉल हमे सुरक्षित नेटवर्क का इस्तेमाल करने देता है | इस प्रकार के फ़ायरवॉल सिर्फ IP Address से आने वाले संक्रमित डाटा को रोकता है | लेकिन इसे हम सबसे सुरक्षित फ़ायरवॉल के रूप में नहीं मान सकते है | यह फ़ायरवॉल अपने स्तर पर एक अहम भूमिका निभाता है |

2. Circuit Level Gateway Firewall

Circuit Level Gateway Firewall यह पहले वाले Packet Filtering Firewall से अधिक सुरक्षित है यह एक माध्यम वर्ती (intermediate) फ़ायरवॉल है जो  अंदर (insider) connection और (बाहर) outsider connection के मध्य में काम करता है | अगर कोई संक्रमित डाटा अंदर आने की कोशिश करता है तो यह अपने नियम के अनुसार इसे अंदर आने से रोकता है |

इसे अवश्य पढ़ें – Cyber Security Kya Hai?

3. Stateful Inspection Firewall 

Stateful Inspection Firewall एक ऐसा फ़ायरवॉल है जिसके द्वारा जो दो या दो से अधिक नेटवर्क के बीच होने वाले ट्रैफिक के अदान-प्रदान को नियंत्रित (Control) किया जाता है। इसे सत्र-स्तरीय सुरक्षा (Session-level protection) या गतिशील पैकेट फ़िल्टरिंग (Dynamic packet filtering) भी कहा जाता है | यह नेटवर्क की पूरी जानकारी रखता है और उसी के आदर पर किसी को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का निर्णय लेते हैं | यह आने वाले संक्रमित डाटा को आने से रोकता है |

सरल शब्दों में कहे तो यह दो Connection के डेटा को एकत्रित करके एक डेटाबेस तैयार करता हैं और उसी के आधार पर कार्य करता है |

4. Application Level Gateway Firewall

Application Level Gateway Firewall यह एक महत्वपूर्ण और कड़ी सुरक्षा प्रदान करने वाला फ़ायरवॉल है | यह फ़ायरवॉल डाटा के प्रत्येक लेयर की जांच करता हैं इस फ़ायरवॉल को Application Proxy के नाम से भी जाना जाता हैं | यह फ़ायरवॉल इंटरनेट और निजी नेटवर्क के बीच कंप्यूटर के डेटा को सुरक्षित रखने का कार्य करता हैं।

तो अब आपको समझ आ गया होगा की Firewall Kya Hai? और Firewall के कितने प्रकार है और कैसे काम करते है |

इसे अवश्य पढ़ें – Web Server Kya Hai?

फ़ायरवॉल कैसे काम करता है – Firewall kaise kaam karta hai

Firewall की कुछ अपनी नीति (Policy) और सिद्धांत (Principle) है | जिनके आधार पर ही फ़ायरवॉल अपने सारे कार्य करता हैं अगर कोई ऐसी डाटा, नेटवर्क या सॉफ्टवेयर हमारे कंप्युटर में कनेक्ट होने की कोशिश करे जो उसके नियमों के अनुरूप है तो फ़ायरवॉल उस डाटा, नेटवर्क या सॉफ्टवेयर को ब्लॉक कर देता है और हमारे कंप्युटर को उसे Access करने की अनुमति नहीं देता है | यह नेटवर्क के मध्य से आने वाले ट्राफिक की जाच करता है अगर आने वाला ट्राफिक इसके नियम के अनुसार होता है हो उसे Access करने की अनुमति देता है | अगर इसके नियम के विरुद्ध हो तो उसे Access करने की अनुमति नहीं देता है |

अब आप समझ गए होंगे की फ़ायरवॉल क्या है? और फ़ायरवॉल कैसे काम करता है |

फ़ायरवॉल के उपयोग – Use of Firewall

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो अपने फ़ायरवॉल का नाम सुना ही होगा | फ़ायरवॉल की मदद से आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते है | तो कैसे करे फ़ायरवॉल का उपयोग –

फ़ायरवॉल को आप दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते है जैसे की-

  1. Hardware Firewall
  2. Software Firewall

1. Hardware Firewall – यह वो फ़ायरवॉल होता है जो आपके कंप्युटर सिस्टम में पहले से Install होता है | यह फ़ायरवॉल अपके Operating System जैसे Windows XP, Windows 7, Windows 8, Windows 10, Windows 11, में पहले से install होता है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है |

इसे अवश्य पढ़ें – मेरा IP Address क्या है?

2. Software Firewall – यह वो फ़ायरवॉल होता है जो आपके कंप्युटर सिस्टम में पहले से Install नहीं होता है यह फ़ायरवॉल को आपको install करना होता है जैसे की Antivirus का सॉफ्टवेयर की मदद से आप कर सकते है | जिसे आप आसानी से install कर सकते है |

अब आप समझ गए होंगे की फ़ायरवॉल क्या है, और फ़ायरवॉल के उपयोग |

फ़ायरवॉल के लाभ – Advantage of Firewall in Hindi

एक नेटवर्क के भीतर एक फ़ायरवॉल आने वाले और बाहर जाने वाले ट्रैफ़िक की जांच करता है और साथ ही इसकी निगरानी भी करता है |

फ़ायरवॉल हमारे सिस्टम को Hackers, Virus, Malware और Scammers से सुरक्षित रखता है, और हमारे सिस्टम के भीतर डेटा को किसी भी नुकसान से बचाता है |

जब आपका सिस्टम एक नेटवर्क के माध्यम से कई अन्य कंप्यूटरों से जुड़ा होता है, तो यह कुशलतापूर्वक अपना कर्तव्य निभाता है, Virus या Unwanted Files को कंप्यूटरों के बीच जाने से रोकता है |

फ़ायरवॉल नेटवर्क से आउटगोइंग ट्रैफ़िक पर भी नज़र रखता है | नतीजतन, इसके एप्लिकेशन का उपयोग कुछ वेबसाइटों तक पहुंच को Blocked करने के लिए किया जा सकता है |

इसे अवश्य पढ़ें – DNS Kya Hai?

फ़ायरवॉल के हानि – Disadvantage of Firewall in Hindi

यदि आपका सिस्टम Malicious Software का सामना करता है, तो फ़ायरवॉल इसे अन्य System में फैलने से रोक सकता है, लेकिन उस विशिष्ट सिस्टम को सहेजने में सक्षम नहीं हो सकता है |

यदि फ़ायरवॉल किसी प्रतिष्ठित कंपनी का नहीं है, तो यह आपके System के Performance पर बूरा प्रभाव डाल सकता है |

जब आप अपने System में Software फ़ायरवॉल तैनात करते हैं, तो वे अन्य System को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय आपके सिस्टम को सुरक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं |

इसे भी पढिए :-

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों हम आशा करते है | की इस लेख से आपको पता चल गया होगा की Firewall Kya Hai? इसके प्रकार, उपयोग और लाभ क्या है | अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

दोस्तों और भी ऐसे Knowledging ब्लॉग इस Website – Blogiguru.com पर उपलब्ध है |आप इस वेबसाईट पर जाके आर्टिकल पढ़ सकते है |

FAQs (कुछ पूछे जानें वाले सवाल)

1. Firewall Kya Hai समझाइए?

फ़ायरवॉल एक नेटवर्क सिस्टम है फ़ायरवॉल आपको सुरक्षा प्रदान करता है यह इंटरनेट से जानकारी आदान प्रदान करते समय आपके डाटा को सुरक्षित रखता है |

2. फ़ायरवॉल के कितने प्रकार है?

फ़ायरवॉल के मुख्य रूप से 4 प्रकार है  –

  1. Packet Filtering Firewall
  2. Circuit Level Gateway Firewall
  3. Stateful Inspection Firewall
  4. Application Level Gateway Firewall

3. फ़ायरवॉल के क्या लाभ है?

एक नेटवर्क के भीतर एक फ़ायरवॉल आने वाले और बाहर जाने वाले ट्रैफ़िक की जांच करता है और साथ ही इसकी निगरानी भी करता है |


Leave a Comment