आज के समए में हर जगह अपने कागजी दस्तावेज को लेकर जाना मुश्किल भरा हो सकता है. साथ ही अगर आपके काम के Documents अगर खो जाएं तो कई परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है. DigiLocker Kya Hai भारत सरकार द्वारा बनाया गया Digital Locker है और भारत सरकार द्वारा बनाए गए इस डिजीलॉकर (DigiLocker) की सुविधा का उपयोग कर आप अपने डॉक्यूमेंट को Secure रख सकते हैं, और आपको इन्हें हर जगह कागजी रूप में लेकर नहीं जाना होगा.आप अपने Mobile Phone में में DigiLocker App में अपने सारे Documents को रख सकते है |
Digilocker Kya Hai
Digital Locker या फिर DigiLocker एक Virtual Locker होता है | इसमें आप अपने सभी जरूरी Documents – जैसे कि Aadhar Card, Pan Card, Driving License, Voter ID Card , Marksheet, और भी बहुत तरह के Documents सुरक्षित कर सकते हैं | इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Aadhar Card का होना जरूरी होता है | इसमें आप कई तरह के सरकारी प्रमाण पत्र आदि भी स्टोर कर सकते हैं | DigiLocker App को आप अपने Mobile Phone में आसानी से Android के Google Play Store या iPhone में Apple Store से डाउनलोड कर सकते हैं|
क्या DigiLocker सुरक्षित है ?
DigiLocker पर User Name और Password का उपयोग करते हैं। जिनका कोई दुरुपयोग नहीं हो सकता | DigiLocker आप अपने रजिस्टर्ड Mobile Number से OTP के माध्यम से Aadhar Card, Pan Card, Driving License, Voter ID Card , Marksheet डाउनलोड करते हैं | जिससे कोई दूसरा व्यक्ति आपके DigiLocker का उपयोग नहीं कर सकता |
DigiLocker के फायदे
- DigiLocker का इस्तेमाल कर आप अपने Documents को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं |
- DigiLocker App का इस्तेमाल करके आप अपने दस्तावेजों को सुरक्षित करें और कही से भी एक्सेस करें |
- DigiLocker के जरिए आप सारे सरकारी और जरूरी Documents को एक जगह Digital फॉर्म में रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने फोन के जरिए ही Access कर सकते हैं |
- DigiLocker का इस्तेमाल करके आप अपने Documents को कही पर भी Share कर सकते है |
DigiLocker Account कैसे बनाये (How To Create DigiLocker Account )
1. सबसे पहले, सरकार की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं |
2. इसके बाद, पेज लोड होते ही दाईं ओर ‘साइन अप’ विकल्प पर क्लिक करें |
3. अब आपको सारी जरूरी जानकारी जैसे कि पूरा नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, सुरक्षा पिन, ईमेल आईडी और आधार कार्ड जैसी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें |
4. उसके बाद, आपको दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा |
5. प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ओटीपी या फिंगरप्रिंट का उपयोग करें |
6. अब, लॉगिन या साइन इन करने के लिए अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड बनाएं |
इसे भी पढिए :-
- Youtuber Kaise Bane
- Canva Kya Hai
- Drop Servicing क्या है ?
- MS Word Kya Hai
- Bing Kya Hai?
- UPI Full Form
- कंप्यूटर की 10 विशेषताएं – Characteristics of Computer in hindi
- Photoshop Kya Hai?
- Firewall Kya Hai -फ़ायरवॉल क्या है?
Conclusion
आज अपने जाना की Digilocker Kya Hai और ये क्या काम आता है और इसका इस्तेमाल करके हम अपने Documents को सुरक्षित रख सकते है | Digilocker का इस्तेमाल करके हम अपने दस्तावेजों को कई जगह Share कर सकते है |आशा करता हूं कि आपको हमारा पोस्ट Digilocker Kya Hai पसंद आया होगा अगर आपको इससे संबंधित अन्य कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में पूछ सकते हैं |