Bing Kya Hai और इसके फायदे | बिंग और गूगल में क्या अंतर है?

Join Telegram

दोस्तों जब भी कोई सर्च इंजन की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में Google का नाम आता है, लेकिन गूगल के अलवा और भी कई सारे सर्च इंजन इन्टरनेट पर मौजूद हैं जिनमे से एक का नाम है “Microsoft Bing” जो की गूगल के बाद सबसे लोकप्रिय search engine है | इसे search engine को बिंग के नाम से जाना जाता है जिसे अमेरिका की एक सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया है |

इस आर्टिकल में हम आपको  बताएंगे की Bing Kya Hai और ये कैसे काम करता है और इसके फायदे क्या है कई बार परीक्षाओं में भी बिंग सर्च इंजन पर प्रश्न पूछ लिया जाता है तो उसके लिए भी आप इस जानकारी का उपयोग कर सकते हैं |

Bing Kya Hai

Bing Kya Hai? – बिंग क्या है?

Bing Kya Hai – Bing एक सर्च इंजन है जिसे Microsoft कंपनी ने बनाया है Microsoft Bing गूगल की ही तरह एक वेब सर्च इंजन है जोकि इंटरनेट पर फोटो, वीडियो, जानकारी, को ढूंढ ने में मदद करता है |

Bing सर्च इंजन के कई नाम बदले गए है इसका पुराना नाम MSN Search था फिर इस नाम को बदल कर Windows Live Search रखा फिर किसी कारण की वजह से इसका नाम बदल कर Bing रखा गया और यह नाम अभी तक चल रहा है |

Bing का Full Form क्या है – Bing Kya Hai

Bing का पूरा नाम ( Bing Full Form ) Boot It Next Generation”

Bing का पूरा नाम (अंग्रेजी में )– Bing was ultimately chosen for the reason that it is easy to spell, one syllable, and easy to remember.

इसे अवश्य पढ़ें – Web Browser Kya Hai

Bing का पूरा नाम ( हिंदी में ) – Bing को अंततः इसलिए चुना गया है क्योंकि यह वर्तनी यानि की जोड़नी में आसान हो, एक उच्चारण (शब्दांश) हो और याद रखना भी आसान हो।

अगर हम बिंग के शेयर बाजार मूल्य को देखें, तो यह स्पष्ट है कि यह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गूगल (Google) से भी पीछे नहीं है।

Bing का इतिहास – Bing Kya Hai

Bing सर्च इंजन को माइक्रोसॉफ्ट ने सन 2006 में बनाया था उस समय इसका नाम Windows Live Search हुआ करता था फिर इस नाम को बदल कर Windows Live Search रखा फिर सन 2009 में re-branding करके किसी कारण की वजह से इसका नाम बदल कर Bing रखा गया और यह नाम अभी तक चल रहा है |

जब Bing सर्च इंजन इंटरनेट पर नहीं आया था तब सबसे ज्यादा Google और Yahoo! सर्च इंजन को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था फिर Bing सर्च इंजन इंटरनेट पर आने के बाद Google और Yahoo सर्च इंजन का इस्तेमाल करना कम हो गया था |

इसे अवश्य पढ़ें – Cyber Security Kya Hai? 

क्योंकि Microsoft ने अपने Windows Operating System के साथ Bing सर्च इंजन default सेट कर दिया था |जिसकी वजह से जो भी windows operating system में Browser को open करता तो उससे default में सेट Bing सर्च इंजन का इस्तेमाल करना पड़ता था | जिसकी वजह से Google और Yahoo के users कम हो गए थे |

लेकिन आज के समय में Google सर्च इंजन 1रैंक में आता है और Bing सर्च इंजन Google के बाद 2 रैंक पर है |

Bing काम कैसे करता है?- Bing Kya Hai

Microsoft Bing सर्च है जो की लाखों – अरबों वेब पेजों और डाटा को Analysis करने और अपने डेटाबेस में इंडेक्स करता है और यह इसके लिए जटिल ऐल्गरिदम का उपयोग करता है |

जब कोई यूजर कुछ सर्च करता है तो Bing अपने डेटाबेस में से सही परिणाम दिखाता है | बिंग सर्च इंजन सर्च रिजल्ट में कौनसा परिणाम दिखाए इसके लिए भी बिंग जटिल ऐल्गरिदम का उपयोग करता है |

दोस्तों तो आपने जान लिया की Bing Kya Hai और Bing काम कैसे करता है तो अब हम जनेगे की बिंग सर्च इंजन के फायदे क्या है ?

Bing सर्च इंजन के फायदे? – Bing Kya Hai

माइक्रोसॉफ़्ट बिंग सर्च इंजन जब आप कुछ सर्च करते है तो आपको नीचे में trending topics मिल जाते है | जिससे आपको पता चल जाता है की ट्रेंडिंग में क्या चल रहा है |

माइक्रोसॉफ़्ट बिंग सर्च इंजन जब आप open करते है तो आपको नीचे में कुछ Articles दिखाई देते है ये वो Popular articles होते है जो Trending में चल रहे होते है |

इसे अवश्य पढ़ें – Network Kya Hai? 

माइक्रोसॉफ्ट ने Windows OS में आपने बिंग सर्च इंजन को डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के रूप में उपयोग करने के कई लाभ हो सकते हैं। बिंग का एल्गोरिदम गूगल सर्च इंजन की तरह ही सही परिणाम दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आपको ऑनलाइन जानकारी ढूंढने में मदद करता है  इसके साथ ही Microsoft के सॉफ्टवेयर, प्रोडक्ट और Bing का हो आपके लिए लाभ दायक हो सकता है |

क्या Bing एक फ्री एप है? – Bing Kya Hai

जी हाँ Microsoft Bing एक फ्री Search Engine है जिससे Microsoft कंपनी ने बनाया है और Google के बाद सर्च कीये जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है और यह सर्च इंजन Windows Operating System का Default सर्च इंजन है |

बिंग और गूगल में क्या अंतर है? – Bing Kya Hai

Google और Bing दोनों ही सर्च इंजन हैं |

गुगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में होता है।

गुगल के बाद बींग दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर United States में होता है।

Bing की तुलना में Goolge के पास मार्केट शेयर बहुत अधिक है |

Google के पास Global सर्च इंजन बाजार में 90% से अधिक हिस्सेदारी है, जबकि Bing के पास 3% से कम हिस्सेदारी है।

इसे अवश्य पढ़ें – WWW Kya Hai? 

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों हम आशा करते है | की इस लेख से आपको पता चल गए होगा की Bing Kya Hai? और इसके फायदे क्या है और Bing काम कैसे करता है | अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

दोस्तों और भी ऐसे तकनीकी ब्लॉग इस Website – Blogiguru.com पर उपलब्ध है आप इस वेबसाईट पर जाकर देख सकते है |

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

1. बिंग का मालिक कौन है?

बिंग माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया और संचालित एक सर्च इंजन है, जो इसके पूर्व लाइव सर्च, विंडोज लाइव सर्च और एमएसएन सर्च  की जगह लेता है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बाल्मर ने मई 2009 में सर्च इंजन का खुलासा किया |

2. बिंग और गूगल में क्या अंतर है?

Google और Bing दोनों ही सर्च इंजन हैं |गुगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में होता है। गुगल के बाद बींग दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर United States में होता है |

3. बिंग लोकप्रिय क्यों नहीं है?

क्योंकि भारत में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Google सर्च इंजन का इस्तेमाल किया जाता है और Bing सर्च इंजन का इस्तेमाल ज्यादा तर United States में किया जाता है |


Leave a Comment