दोस्तों आज के समय में किसी भी व्यक्ति को अनलाइन पैसा भेजना बहुत आसान हो गया है चाहे हो व्यक्ति देश विदेश में काही पर भी रहता हो | यह सब हो पाया है UPI की मदद से तो आज इस लेख में हम जानेगे की UPI Kya Hai मेरा यूपीआई आईडी क्या है और UPI Full Form क्या है ?
UPI Kya Hai – What is UPI in Hindi
UPI Kya Hai – UPI एक एक ऐसी Technology है जिसके मदद से आप कहीं पे भी किसी भी वक़्त अपने Bank Account से किसी भी व्यक्ति, दोस्तों या रिश्तेदारों को तुरंत पैसे भेज सकते है | यह सब पैसा अनलाइन Net Banking UPI के मदद से Transfer होता है |
UPI ID के जरिए आप किसी के भी Bank Account में पैसा ट्रैन्स्फर कर सकते है और आज के समय में किसी भी व्यक्ति को अनलाइन पैसा भेजना बहुत आसान हो गया है चाहे हो व्यक्ति देश विदेश में काही पर भी रहता हो | यह सब हो पाया है UPI की मदद से | आज के समय में अनलाइन पैसा भेजने के बहुत से विकल्प मौजूद है जैसे की – Bhim UPI, Bharat Pe, Yono SBI, PhonePe, Google Pay, Amazon Pay, Paytm, Net Banking, इत्यादि है |
किसी भी तरह का Payment आप इसकी मदद से कर सकते है जैसे की आपने किसी दुकान से shopping की और आपके पास उतना cash नहीं है तो आप अपने Upi app की मदद से अपने बैंक अकाउंट से पैसा ट्रैन्स्फर कर सकते है |(UPI Full Form) “Unified Payment Interface”
UPI की मदद से आप किसी भी मोबाईल का Recharge, Electricity Bills, DTH Recharge, Online Shopping Payment, FASTag Recharge, Flight Ticket Book, इत्यादि कर सकते है |
इसे अवश्य पढ़ें – SBI FASTag क्या हैं ?
UPI Full Form क्या है? – What is UPI Full Form?
UPI का पूरा नाम (UPI Full Form) “Unified Payment Interface” है जिसका हिंदी में अर्थ है “एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ “। इसे 11 अप्रैल 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) और ‘नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया‘ (NPCI) के द्वारा शुरू किया गया था। यह ऑनलाइन भुगतान का एक नया तरीका है। (UPI Full Form)
UPI काम कैसे करता है? – How does UPI work?
जैसा कि आप जानते होंगें की किसी भी व्यक्ति को पैसा भेजने के लिए आप सामने वाले व्यक्ति की बैंक अकाउंट की सारी जानकारी चाहिए होती है लेकिन UPI ठीक इसके विपरीत है .UPI Immediate Payment Service System (IPSS) पर आधारित है.जब आप किसी को UPI के द्वारा पेमेंट करते हैं तो आपको सिर्फ सामने वाली की केवल UPI ID की जरुरत होती है.UPI ID एक यूनिक ID होती है, यानि की जितने भी लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं उन सभी की UPI ID अलग – अलग होगा है. UPI ID email ID के तरह ही दिखाई देती है इसे Virtual Payment Address भी कहते हैं |
इसे अवश्य पढ़ें – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
जब आप किसी को UPI के मदद से Payment करते है तो वह payment तुरंत सामने वाले की बैंक अकाउंट में ऐड हो जाता है इस payment को पहुचने में जाता समय नहीं लगता यह तुरंत बैंक अकाउंट में ऐड हो जाता है |
UPI Payment Transaction करने का भी एक Limit Amount होता है |
UPI Enabled Banks के Lists
- State Bank of India
- Bank of Baroda
- UCO Bank
- ICICI Bank
- Bank of Maharashtra
- Punjab National Bank
- Axis Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Federal Bank
- HDFC Bank
- Andhra Bank
- Canara Bank
- Union Bank of India
- Karnataka Bank KBL
- South Indian Bank
- United Bank of India
- IDBI Bank
- RBL Bank
- Yes Bank
- IDFC Bank
- Standard Chartered Bank
- Allahabad Bank
- IndusInd Bank
UPI का इस्तेमाल कैसे करें? – How to use UPI?
UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Android phone में Play Store और iPhone में Apps Store से इसके Apps को install करना होगा. बहुत सारे Banks के अपने खुद के Applications मौजूद है जो की UPI को support करते हैं जैसे की – Yono SBI , UCO Bank, Bank of Baroda, इत्यादि है ।
आपको अपने Phone में Google Play Store या App Store में जाकर आपका जिस Bank में Account है उस Bank का UPI App ढूँढ कर install करना होगा.या फिर आप Bharat Pe, PhonePe, Google Pay, या Paytm जैसे Apps को Install कर लेने के बाद उसमे Sign in करना है फिर वहां पर अपने Bank का Details देकर अपना Account Create कर लेना है।
इसे अवश्य पढ़ें – KYC Kya Hota Hai?
अगर अपने PhonePe App install करके Bank Account create कर लिया है तो फिर में आपको बताता हु की UPI ID आप कैसे पता कर सकते है
PhonePe – सबसे पहले आपको PhonePe App open करना है उसके बाद आपको left side के सबसे top में user icon पर क्लिक करना है फिर आपको नीचे आके UPI Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर यह पर आपको UPI ID मिल जाएगी | अगर नहीं मिली तो आपको UPI Create करना होगा |
आप अपनी ID Create कर लीजिये वो id आपका Phone नंबर हो सकता है या फिर email id की तरह एक address हो सकता है बस इतना कर लेने के बाद आपका काम पूरा हो जाएगा ।
अब आपका UPI में account बन जाने के बाद आप आसानी से किसी को भी पैसे भेज भी सकते हैं और पैसे ले भी सकते हैं।
यूपीआई के फायदे (Advantage of UPI in Hindi)
UPI का उपयोग करने से कई लाभ मिलते हैं | नीचे, हमने UPI का उपयोग करने के कुछ फायदे बताए हैं:-
- UPI ऑनलाइन भुगतान का सबसे सुरक्षित और तेज़ तरीका है |
- UPI से आप कभी भी, कहीं भी भुगतान कर सकते हैं |
- UPI सेवाएँ पूरे वर्ष 24/7 उपलब्ध हैं |
- आप केवल एक ऐप का उपयोग करके किसी भी बैंक से भुगतान कर सकते हैं |
- UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है |
- पैसे ट्रांसफर करने के लिए, आपको केवल प्राप्तकर्ता यानि सामने वाले की UPI ID की जरूरत होती है |
- UPI अविश्वसनीय रूप से उपयोगकर्ता के अनुकूल और उपयोग में आसान है |
इसे अवश्य पढ़ें – Ayushman Card Kaise Banaye
यूपीआई के नुकसान (Disadvantage of UPI in Hindi)
UPI के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं जिससे आपको जानना जरूरी है |.
- UPI छोटे amount ट्रान्सफर के लिए बेहतर है, अगर आपको बड़ा amount ट्रान्सफर करना है तो आप किसी दूसरे अनलाइन ट्रैन्सैक्शन तरीके से कर सकते है |
- आप अपनी UPI पिन किसी को भी नहीं बताए अगर आपकी UPI पिन किस गलत आदमी को पता लग गई तो वह आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है.
- कभी – कभी सर्वर डाउन होने पर UPI से पैसे ट्रान्सफर करना मुश्किल हो जाता है.
- UPI के जरिये पेमेंट करने के लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड का होना जरुरी है.
- UPI में कभी कभी पैसा transfer करते टाइम पैसा अकाउंट से Debit हो जाता है लेकिन Receive नहीं हुआ रहता है |लेकिन यह पैसा 5 दिन के अंदर Refund हो जाता है |
FAQs ( कुछ पूछे जाने वाले सवाल )
Q1. UPI Full Form क्या है ? What is UPI Full Form ?
उत्तर – UPI का पूरा नाम (UPI Full Form) “Unified Payment Interface” है | (UPI Full Form)
Q2. UPI को किसने बनाया है ? और UPI Full Form क्या है ?
उत्तर – इसे 11 अप्रैल 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) और ‘नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया‘ (NPCI) के द्वारा शुरू किया गया था | UPI का पूरा नाम (UPI Full Form) “Unified Payment Interface” है
Q3. UPI में एक बार में कितना Amount Transfer कर सकते है ?
उत्तर – UPI में आप एक बार में maximum 1 लाख रुपये Per Transaction कर सकते है |
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों हम आशा करते है | की इस लेख में अपने UPI Kya Hai मेरा यूपीआई आईडी क्या है और UPI Full Form क्या है | यह आपने जान लिया होगा अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
दोस्तों और भी ऐसी Knowledging ब्लॉग इस Website – Blogiguru.com पर उपलब्ध है