FTP Kya Hai इसके प्रकार और उपयोग

Join Telegram

क्या आप जानते है की FTP Kya Hai आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की FTP Kya Hai इसके प्रकार और उपयोग | इस आर्टिकल को बहुत ही आसान शब्दों में लिखा गया है | इसे आप पूरा पढिए यह आपको आसानी से समझ आ जाएगा तो चलिए शुरू करते है |

FTP Kya Hai

FTP Kya Hai (What is FTP in Hindi)

FTP Kya Hai – यह एक Application लेयर प्रोटोकॉल है  और इसका इस्तेमाल Files को एक कंप्युटर सिस्टम से दूसरे कंप्युटर सिस्टम में Transfer करने के लिए किया जाता है |

और यह सिस्टम में Webpages को Transfer करने में मदद करता है | यह नेटवर्क और इंटरनेट पर सर्वर और Client के बीच डेटा को आदान प्रदान करने का एक माध्यम है |

FTP को TCP/IP के द्वारा विकसित किया गया है। इसे नियमो का समूह भी कहते है जो सिस्टम में फाइलों को Transfer करने की प्रक्रिया को कंट्रोल करता है |

यह फाइलों को Transfer करते वक़्त तीन अलग अलग Mode का उपयोग करता है – Block, Stream और Compressed.

इसे अवश्य पढ़ें –  IP Address Kya Hai ?

FTP का पूरा नाम – FTP Full Form in Hindi

FTP एक Application लेयर प्रोटोकॉल है और FTP का पूरा नाम (Full Form) “File Transfer Protocol” है |

FTP कनेक्शन के प्रकार – Types of FTP Connections in Hindi 

FTP के दो प्रकार के कनेक्शन होते है, जिन्हे नीचे बताया गया है :-

FTP Kya Hai

 

1. Control Connection

Control connection का इस्तेमाल FTP Server को कमांड भेजने और सर्वर से Message प्राप्त करने के लिए किया जाता है |

जब भी कोई FTP Client किसी FTP Server के साथ आपस में Connect होता है तब FTP (TCP) प्रोटोकॉल का उपयोग करके कण्ट्रोल कनेक्शन का निर्माण करता है |

इसे अवश्य पढ़ें – TCP Kya Hai ?

2. Data Connection

जब FTP क्लाइंट FTP Server के साथ डेटा को Exchange करता है जैसे की (फाइल FTP Server में Upload करना और Download करना) तब FTP (UDP प्रोटोकॉल) का इस्तेमाल करके Data Connection का निर्माण करता है।

यह बहुत जटिल नियमो का प्रयोग करता है संचार (Communication) के दौरान |

FTP के प्रकार – Types of FTP in Hindi

FTP के 4 प्रकार होते है, जिसे हमने नीचे बताया है :-

FTP Kya Hai

1. Anonymous FTP

  • Anonymous FTP में Files को एक कंप्युटर से दूसरे कंप्युटर में Transfer करने के लिए User को id और Password की जरूरत नहीं पड़ती | यानि की इसमे यूजर बिना id और password के फ़ाइलों को tranfer कर सकता है |
  • इसे शॉर्ट फॉर्म में AFTP कहते है | इसमे फोटो, वीडियो, मूवी, पिक्चर, फ़ाइलों को Transfer करने के लिए बहुत सारी Anonymous उपलब्ध है |
  • और यह अपना काम Port 21 में करता है |

इसे अवश्य पढ़ें – Cyber Security Kya Hai ?

2. Password-protected FTP

  • आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा की इसमें फाइलों को Transfer करने के लिए यूजर को User id और Password की ज़रूरत पड़ती है |
  • लेकिन इसके बावजूद इसमें Security की कमी देखने को मिलती है |
  • और यह अपना काम Port 21 में करता है |

3. FTP Secure (FTPS)

  • इसे SSH FTP भी कहा जाता है | इस FTP Secure में फ़ाइलों को Secure रखने के लिए SSH (Secure Shell) का इस्तेमाल किया जाता है |
  • यह डेटा को encrypt करता है और  यूजर के डेटा को सुरक्षित कर देता है |
  • जिसकी मदद में कोई भी व्यक्ति, यूजर के Permission के बिना डेटा का इस्तेमाल नहीं कर सकते है |

4. Secure FTP (SFTP)

  • इस Secure FTP को FTP SSL भी कहते है | इसमे फ़ाइलों को सुरक्षित रखने के लिए SSL (Secure Socket Layer) का इस्तेमाल किया जाता है |
  • और यह Transmission Process के दौरान Command और डेटा दोनों को Encrypt करता है |
  • इसे SFTP (Secure File Transfer Protocol) के नाम से भी जाना जाता है |

इसे अवश्य पढ़ें – SMTP Kya Hai ?

FTP के क्लाइंट – FTP Client in Hindi

FTP Client एक प्रकार का Program है | जो File Transfer Protocol को लागू करता है और इसका इस्तेमाल सर्वर में फाइल को Upload, Download, और मैनेज करने के लिए किया जाता है |

FTP क्लाइंट के प्रकार – Types of FTP Client in Hindi 

FTP Client चार प्रकार के होते है जिसे हमने नीचे बताया है :-

Types of FTP Client

1. FileZilla

FileZilla Windows, MacOS और Linux के लिए FTP Client है जो FTP, FTPS और SFTP को Support करता है|

2. Transmit

Transmit MacOS के लिए एक FTP Client है जो FTP और SSH को Support करता है|

3. WinSCP

WinSCP एक विंडोज FTP Client है जो FTP, SSH और SFTP को Support करता है|

4. WS_FTP

WS_FTP भी Windows FTP Client है जो SSH को Support करता है|

इसे अवश्य पढ़ें – ISP Kya Hai ?

FTP कैसे काम करता है ? Work FTP in Hindi 

यह एक Client सर्वर प्रोटोकॉल है जो Client और Server के बीच Communication Channel पर निर्भर रहता है |

इसमें पहला कमांड चैनल Communication नियंत्रण के लिए होता है|

और दूसरा डेटा चैनल File Content को प्रसारित करने के लिए होता है|

FTP के उपयोग – Application of FTP in Hindi

  • इसका उपयोग Organization में डेटा को Transfer करने के लिए किया जाता है |
  • इसका इस्तेमाल Government, Organization, Finance सेक्टर में डेटा को सुरक्षित रखने और Transfer करने के लिए किया जाता है |
  • इसे डेटा का Backup लेने के लिए भी किया जाता है |

FTP के फायदे – Advantages of FTP in Hindi 

  • इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है |
  • यह डेटा या फाइल को तेज गति से Transfer करता है जिससे समय की बचत होती है |
  • यह बहुत ही सुरक्षित होता है क्योंकि इसमे एक्सेस करने के लिए User को id और password की जरूरत होती है
  • यह सभी Operating System में Support करता है |
  • यह सभी प्रकार के Host को Support करता है |

इसे अवश्य पढ़ें – Telnet Kya Hai ?

FTP के नुकसान – Disadvantage of FTP in Hindi 

  • यह फाइलों को ट्रांसफर करते समय FTP Encryption की सुविधा प्रदान नहीं करता है जिसकी वजह से Hackers फ़ाइलों को आसानी से चोरी कर सकते है |
  • इसमे Error को Detect करना बहुत मुश्किल है |
  • इसमे Virus या Malware को Scan करना मुस्किल है |
  • इसे FTP में कनेक्शन को filter करना काफी मुश्किल होता है |
  • Limited User मोबाइल डिवाइस को FTP में एक्सेस कर सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion) 

दोस्तों हम आशा करते है | की इस लेख से आपको पता चल गया होगा की FTP Kya Hai इसके प्रकार और उपयोग |अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें |

दोस्तों और भी ऐसे Knowledging ब्लॉग इस Website – Blogiguru.com पर उपलब्ध है |आप इस वेबसाईट पर जाके आर्टिकल पढ़ सकते है |

FAQs (कुछ पूछे जानें वाले सवाल)

1. FTP क्या होता है?

यह एक Application लेयर प्रोटोकॉल है  और इसका इस्तेमाल Files को एक कंप्युटर सिस्टम से दूसरे कंप्युटर सिस्टम में Transfer करने के लिए किया जाता है |

2. FTP Full Form क्या है ?

FTP एक Application लेयर प्रोटोकॉल है और FTP का पूरा नाम (Full Form) File Transfer Protocol है |

3. FTP के कितने प्रकार है ?

FTP के 4 प्रकार होते है :-

  1. Anonymous FTP
  2. Password-protected FTP
  3. FTP Secure (FTPS)
  4. Secure FTP (SFTP)

Leave a Comment