पैसा कमाना आसान है, लेकिन बढ़ाना उतना ही मुश्किल, कई बार यह समझ में नहीं आता है की कहा निवेश करे, ऐसे मे 15*15*15 का नियम बहुत काम आता है ।
ये नियम आपके पैसे को तीन पार्ट में डिवाइड करता है।
सबसे पहले आपको 15 हजार रुपए हर महीने SIP मे निवेश करना है,
15 % Interest Rate के हिसाब से।
और इसमे आपको 15 साल के लिए निवेश करना है, वो भी हर महीने 15 हजार रुपए ।
15 साल बाद अपने जो निवेश किया है, उसकी Value 1 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। आगे आप ग्राफ में देख सकते है।
ऊपर दिए ग्राफ को आप देख सकते है।