इंसान कहता हैं मेरे पास पैसे आये तो मैं कुछ करुँ,  पैसा कहता हैं अरे इंसान तू कुछ कर तो सही तब मैं तेरे पास आऊ.

1. सीखने के लिए काम करो, पैसा के लिए काम मत करो

2. पैसा को बचाने के लिए पैसा मत बचाओ, उसे निवेश करने के लिए बचाओ

3. सबसे पहले खुद के ऊपर निवेश करो, कुछ Skill सीखो 

4. अपने खर्च और दायित्वों को कम करें

5. यह मायने नही रखता की आप कितना पैसा कमाते हो बल्कि यह मायने रखता है की आप कितना पैसा बचाते हो

6. आप वही बन जाते हो जो आप करते हो, और जो पढ़ते हो