SBI FASTag क्या हैं इसमे Recharge और Balance check कैसे करें

Join Telegram

FASTag के जरिए टोल प्लाज़ा में पैसे का सटीक Auto Debit हो जाता है | SBI FASTag अपने ग्राहक को नगद लेनदेन से और सटीक टोल चार्ज की परेशानी से बचाता है | इससे ग्राहक को काफी फायदे होते है |

SBI FASTag

SBI FASTag क्या है ?

SBI FASTag एक ऐसी टेक्नॉलजी है जिसकी मदद से Prepaid या Saving Account से टोल का भूकतान डायरेक्ट Auto Debit के मध्यम से हो जाता है | यह Radio Frequency Identification (RFID) टेक्नॉलजी पर काम करता है | यह आपकी वाहन के Front विंडो पर चिपका होता है जिससे आपको पेमेंट करने के लिए ज्यादा रुकना नहीं पड़ता है | यह चार्ज को अकाउंट से Auto Debit कर लेता है | जिससे ग्राहक के समय की बचत होती है |

SBI FASTag कैसे बनायें ?

अगर आपको SBI FASTag बनवाना है तो आपको सबसे पहले कस्टमर केयर नंबर 1800 11 0018 पर संपर्क करना होगा | इसके बाद बैंक के Executive आपको नजदीकी POS लोकेशन तक पहुंचने में मदद करेंगे | एसबीआई के देशभर में लगभग 3000 POS सेंटर मौदूज है जहां आप FASTag खरीद सकते है | POS सेंटर की लोकैशन पाने के लिए आप इस लिंक https://fastag.onlinesbi.com/PoSAgentLocations पर क्लिक कर सकते है |

इसे अवश्य पढ़ें – DigiLocker Kya Hai 

SBI FASTag के लिए जरूरी Document.

  • बैंक को SBI FASTag के लिए एप्लिकेशन करें
  • वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) देना होगा
  • वाहन मालिक की फोटो देना होगा
  • आईडी और एड्रेस प्रूफ देना होगा

SBI FASTag Account दो प्रकार issue करता है  

1. Limit KYC Account Holder 

  • लिमिट KYC अकाउंट में SBI FASTag यूजर 10 हजार रुपये से अधिक नहीं रख सकता है |
  • इसके लिए Monthly Reload की सीमा भी 10 हजार रुपये तक ही सीमित है |

2. Full KYC Account Holder

  • फूल KYC अकाउंट में SBI FASTag user 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • इसके लिए Monthly Reload की सीमा नहीं रखी गई है |

इसे अवश्य पढ़ें – KYC Kya Hota Hai?

SBI FASTag इश्‍यू करने की फीस 

SBI FASTag इश्‍यू करवाने के लिए आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा | और वाहन के हिसाब से कुछ अलग से शुल्क किया जायगा | SBI से FASTag लेने के लिए आपको पास की POS में जाना होगा |

SBI FASTag के फायदे 

  • एसबीआई FASTag की मदद से पैसा ऑटो डेबिट टोल के माध्यम से हो जाता है
  • एसबीआई FASTag यूजर कक्ष नहीं होने पर अनलाइन के माध्यम से आसानी से भूकतान कर सकता है |
  • FASTag की मदद से चार्ज ऑटो डेबिट हो जाता है जिसकी वजा से लंबे समय तक लाइन में नहीं लगना पड़ता है और इससे समय की बचत होती है
  • इसमे टोल ट्रैन्सैक्शन लो बैलन्स होने पर Register मोबाईल नंबर पर तुरंत SMS आता है
  • ट्रैन्सैक्शन हिस्ट्री, पेमेंट हिस्ट्री जैसी सारी जानकारी पोर्टल में दिखाता है
  • SBI FASTag में आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है और इसमे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भी रिचार्ज किया जा सकता है |

इसे अवश्य पढ़ें – PVC Aadhar Card क्या ?

SBI FASTag में Recharge कैसे करें 

आप SBI के Yono एप की मदद से इसमे आसानी से रिचार्ज कर सकते है इसके लिए आपको पहले Yono SBI एप में Login करना होगा | इसके बाद आपको Yono Pay पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप FASTag पर रिचार्ज कर सकते है

आप Phonepe एप की मदद से भी रिचार्ज कर सकते है इसके लिए आपको Phonepe एप में Login करना होगा फिर आपको Recharge & Pay Bills वाले सेक्शन में जाना है फिर FASTag पर क्लिक करना है उसके बाद वाहन नंबर ऐड करके पेमेंट करना है

ऐसे ही आप Paytm App भी कर सकते है |

FASTag का Balance Check कैसे करें 

आप सिर्फ एक SMS के माध्यम से FASTag का Balance चेक कर सकते है | इसके लिए आपको Register मोबाईल नंबर से ये मैसेज Send करना है FTBAL लिखकर 7208820019 नंबर पर Send कर देना है | अगर आपके पास एक से अधिक वाहन है तो आप FTBAL(Vehicle Number) लिखकर 7208820019 नंबर पर Send कर देना है इसके थोड़े देर बाद आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर SBI FASTag Balance का SMS पहुच जाएगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों हम आशा करता हूँ | की इस लेख से SBI FASTag क्या है और FASTag में Recharge कैसे करें और Balance चेक कैसे करें |यह आपने सीख लिया होगा अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

दोस्तों और भी ऐसे Knowledging ब्लॉग इस Website – Blogiguru.com पर उपलब्ध है |

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Q1. क्या मुझे भी SBI बैंक से FASTag मिल सकता है ?

उत्तर – अगर आपको SBI FASTag जारी करवाना है तो आप इस वेबसाईट https://fastag.onlinesbi.com पर जा सकते है | और अगर ऑफलाइन करवाना है तो आप POS सेंटर जाकर करवा सकते है |

Q2. बिना FASTag के टोल प्लाज़ा पार कैसे करें

उत्तर – अगर आपकी वाहन पर FASTag नहीं लगा है तो टोल प्लाजा पर पॉइंट-ऑफ-सेल्स (PoS) से इन प्री-पेड कार्ड को खरीद सकते हैं. FASTag की जगह इन Cards का इस्तेमाल करने पर टोल पर दोगुनी राशि नहीं वसूली जाएगी|


Leave a Comment