आज के समय में अनलाइन पैसा कमाने के बहुत से साधन इंटरनेट पर मौजूद है | जैसे की Youtube, instagram, facebook, Blogging, Affiliate Marketing आदि है | जिसमे से एक Drop Servicing है | Drop Servicing क्या है और इससे 2023 में पैसे कैसे कमाएं तो चलिए हम आपको आसान भाषा में समझते है |
Drop Servicing क्या है ? – What is Drop Servicing ?
इससे आसान भाषा में समझे तो इसमें आप एक Mediator का काम करते है Customer और Freelancer के बीच |
इसमें पहले आपको एक Sevice Category सिलेक्ट करनी होती है जैसे की Editing, Content Writing, Graphic Designing, Website Designing या कोई भी सर्विस जो लोगों को अनलाइन चाहिए |
Service सिलेक्ट करने के बाद आपको एक सही Customer चाहिए जिसे Service की जरूरत हो |
Customer मिलने के बाद जो Service Category आपने चुनी है तो उस Service को पूरा करने के लिए आपको एक Freelancer हाइयर करना पड़ेगा जो आपके Service को Customer के लिए पूरा कर सके |
अगर Freelancer आपके Customer के Service को पूरा कर लेता है फिर आप कस्टमर को सर्विस दे सकते है और उनसे इतने पैसे चार्ज करे जिसमे आपका Profit भी निकल जाए और Freelancer की फीस भी। इससे आपने भी Profit कमाया और Freelancer ने भी पैसे कमा लिए।
इसे अवश्य पढ़ें – Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 – 50K महीने
इसे अवश्य पढ़ें – 2023 में Youtuber Kaise Bane – 50 हजार महीना कमाए
इसी काम के पूरे प्रक्रिया को Drop Servicing कहा जाता है। तो चलिए अब जानते हैं की आप Drop Servicing से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Drop Servicing से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप Drop Servicing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप जो भी Service चुनेंगे आपको उसकी बेसिक नॉलेज जरूर होनी चाहिए।
- सबसे पहले एक Service चुने जैसे (Editing ,Content Writing, Designing आदि ).
- चुनी हुई Service के बारे में जितनी भी बेसिक नॉलेज है उसे जरूर लें ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत ना आये।
- इसके बाद उस Service को सोशल मीडिया या अपने साथियों के साथ डिस्कस और प्रमोट करना शुरू करें।
- प्रमोट करने के बाद जब आपको सही Customer मिलना शुरू हो जाएंगे तब आप Fiverr या Upwork जैसी वेबसाइट से Freelancer को Hire कर सकते हैं।
- Hiring के बाद, Service पूरी करें और इसे अपने Customer तक पहुंचाएं, उनसे शुल्क लें और Freelancer को भुगतान करने से पहले अपना Profit रखें |
इसके अतिरिक्त, यदि आपके पास बड़ी संख्या में ग्राहक हैं तो आप हफ्ते या महीने के आधार पर Freelancer को काम पर रख सकते हैं |
तो इस तरीके से आप Drop Servicing की मदद से पैसे कमा सकते हैं। इस काम की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसको जीरो इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते हैं।
Drop Servicing शुरू करने से पहले जरुरी बाते
इस Drop Servicing Business को Start करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन, इंटरनेट और एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। क्युकी ये एक Online Business है इसलिए आपका सारा काम कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही होगा |
अगर आप भी Drop Servicing Business शुरू कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखना हैं जिनके बारे में हम ने नीचे लिखा हुआ हैं |
इसे अवश्य पढ़ें – Instagram Threads Kya Hai ? और Threads में Account कैसे बनाएं?
Marketing
Drop Servicing शुरू करने से पहले Marketing में महारत हासिल करना जरूरी है | प्रभावी Marketing के बिना सही ग्राहकों तक पहुंचना एक चुनौती बन जाता है |
आप Online और Offline Marketing के बारे में इंटरनेट पर आसानी से सीख सकते हैं |
Clients
Client आपको सारे US, Germany, Singapore ऐसे देशों से लेकर आना है। क्योंकि वहा पर Dollar चलता है इसलिए आपको ज्यादा पैसे वाले Client मिलेंगे और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी |
और बात करें Client ढूंढ़ने की तो वो आप दो तरीके से ढूंढ सकते हो पहला आर्गेनिक ( ORGANIC ) तरीके से और दूसरा पेड ( PAID ) तरीके से |
( ORGANIC )
- Website
( PAID )
- Facebook Ads
- Google Ads
- Website Ads
Total investment
ये अब आप के ऊपर निर्भर करता है की आपको Organic तरीके से Clients चाहिए या Paid तरीके से अगर आप Paid तरीके से Clients लाते है तो आपको 10,000 से 20,000 रुपय की इन्वेस्टमेंट लगेगी |
इसे अवश्य पढ़ें – E-Commerce Kya Hai और इसकी विशेषताएं, लाभ, हानि
Hiring
अगर आप सही Freelancers को Hire नहीं करेंगे तो आप कभी भी Drop Servicing में सफल नहीं हो सकते | सही Freelancers Hire करने के लिए आप Linkedin, Upwork और Fiverr का इस्तमाल कर सकते हैं |
Pricing
Drop Servicing में, आपकी भूमिका Mediator की होती है, इसलिए मूल्य निर्धारण पर पूरा ध्यान देना महत्वपूर्ण है | अपनी Service के लिए एक मूल्य निर्धारित करें जो आपको Freelancer के शुल्क को कवर करते हुए लाभ कमाने की अनुमति देता है |
उदाहरण के लिए, आप प्रोफेशनल वीडियो Editing के लिए ₹2000 चार्ज कर सकते हैं और एक Freelancer ढूंढ सकते हैं जो इसे ₹1000 में कर सके | इस तरह आपको सीधे ₹1000 का मुनाफा होगा |
इसे अवश्य पढ़ें – E Learning क्या है? इसकी विशेषताएं और प्रकार
People Management
दोस्तों, ड्रॉप सर्विसिंग में Customer मैनेज में महारत हासिल करना महत्वपूर्ण है | याद रखें, अंतिम उत्पाद आपके द्वारा नहीं, बल्कि Freelancer या आपकी टीम द्वारा बनाया जाता है |
Customer को संभालना सीखें, और आप ड्रॉप सर्विसिंग से मोटी कमाई करेंगे |
यदि आप ड्रॉप सर्विसिंग शुरू करने के इच्छुक हैं, तो इन पर ध्यान दें और आज ही अपनी प्लान बनाएं |
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों हम आशा करते है | की इस लेख से आपको पता चल गया होगा की Drop Servicing क्या है ? और इससे 2023 में पैसा कैसे कमाएं… | अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
दोस्तों और भी ऐसे Knowledging ब्लॉग इस Website – Blogiguru.com पर उपलब्ध है |आप इस वेबसाईट पर जाके आर्टिकल पढ़ सकते है |
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
1. Drop Servicing शुरू करने के लिए कितनी Investment चाहिए?
उत्तर – आप Zero Investment के साथ Free में Drop Servicing शुरू कर सकते हैं |
2. Drop Servicing से महीने में कितना कमा सकते है
उत्तर – Drop Servicing से आप प्रति माह 50 हजार से लेकर लाखों तक कमा सकते हैं |
Drop Servicing क्या है ? और इससे 2023 में पैसा कैसे कमाएं…
- Drop Servicing क्या है ? – What is Drop Servicing ?
- Drop Servicing से पैसे कैसे कमाए?
- Drop Servicing शुरू करने से पहले जरुरी बाते
- Marketing
- Clients
- ( ORGANIC )
- ( PAID )
- Total investment
- Hiring
- Pricing
- People Management
- FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
- निष्कर्ष। ( Conclusion )
Good information